-लाजपत नगर निवासी था, ऑटो पा‌र्ट्स का काम करता था व्यक्ति

-रूम में फांसी पर लटका मिला शव, दो दिन बाद थी शादी की सालगिराह और बर्थडे

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : नजीराबाद में गुरुवार को ऑटो पा‌र्ट्स कारोबारी की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। कारोबारी के घर में उसकी शादी की सालगिराह और दो साल की मासूम बेटी के बर्थडे की तैयारी चल रही थी कि इसी बीच कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी उसको बुलाने के लिए रूम पर गई तो शव को देख उसका कलेजा फट गया। खुशियों के घर में रोने-चीखने से कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम तो भेज दिया, लेकिन उसके सुसाइड करने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।

परिवार का इकलौता चिराग था

लाजपतनगर में रहने वाला उदय शुक्ला ऑटो पा‌र्ट्स कारोबारी था। उसके परिवार में पिता महेंद्र चंद्र, मां रेखा, पत्नी पूनम और दो साल की बेटी अहाना है। महेन्द्र चंद्र रेलवे से रिटायर्ड हैं। उनके मुताबिक शुक्रवार को उनकी पोती अहाना का बर्थडे और शनिवार को बेटे की शादी की सालगिराह है। घर में सभी दोनों प्रोग्राम की तैयारी में जुटे थे। पूनम तो बहुत ज्यादा उत्साहित थी। उसने काफी प्लानिंग भी कर रखी थी, लेकिन जब वो गुरुवार को उदय को बुलाने के लिए रूम पर गई तो उसकी खुशियां मातम में बदल गई। रूम में उदय का शव दुपट्टे के सहारे कुंडे पर लटका था, जिसे देख वो चीख पड़ी। जिसे सुनकर महेन्द्र भागकर रूम में पहुंचे तो वो इकलौते बेटे की लाश देखकर सदमे में चले गए। इलाकाई लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। एसओ जितेंद्र का कहना है कि अभी सुसाइड की वजह पता नहीं चली है। पुलिस पड़ताल कर रही है।