- लचर कानून व्यवस्था को लेकर व्यापारियों ने लगाया काला बिल्ला,प्रदर्शन

- दो दर्जन से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

लोगो लगाना है

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर चले व्यापारियों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर फिरायालाल चौक पर प्रदर्शन किया। रांची सहित राज्यभर में व्यापार एवं उद्योग जगत के खिलाफ बढ़ती अपराध की घटनाओं पर अपनी गहरी चिंता जतायी गयी। व्यापार जगत गहना घर की घटना से बेहद नाराज है। प्रदर्शन में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी एवं महासचिव धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से कहा कि अगले 72 घंटे में अंदर गहना घर की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आगामी 21 अक्टूबर सोमवार को झारखंड के सभी व्यापारी और उद्योग जगत के लोग एक दिन के हड़ताल पर रहेंगे। आंदोलन के बाद आगे की रणनीतियों पर विचार किया जायेगा। व्यापारियों ने शुक्रवार को पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर अपने व्यवसाय का संचालन किया।

इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

मौके पर पंजाबी हिंदू बिरादरी, मारवाड़ी सहायक समिति, रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, रांची चैंबर ऑफ कॉमर्स, अग्रवाल सभा, क्रेडाई, बिल्डर एसोसिएशन, रासमा, कोकर व्यापार संघ, लालपुर व्यवसायी समिति, मेन रोड व्यवसायी समिति, मानव सेवा समिति, क्रशर एसोसिएशन, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, रांची सर्राफा एसोसिएशन, सोना चांदी व्यवसायी समिति, पम्पस एंड शीनरी डिलर्स एसोसिएशन, जेटा, मारवाड़ी युवा मंच, रांची नगर निगम किरायेदार संघ के अलावा कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सदस्य सम्मिलित हुए। चैंबर के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में क्षेत्रीय उपाध्यक्षाें के नेतृत्व में स्थानीय जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्रमोद शाश्वत, छोटू राय सहित कई लोग शामिल रहे।

---