सुलेमसराय के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, बंद करायी दुकानें

व्यापारियों ने अस्थायी डिवाइडर को हटाने की मांग उठायी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: डिवाइडर बनाने समय कट बनाया गया. कुंभ के दौरान भीड़ और वाहनों का प्रेशर बनने पर जाम रोकने के लिए विकास प्राधिकरण ने अस्थायी डिवाइडर बनाये और उससे कट के स्पेश को फिल कर दिया. नतीजा किसी रिश्तेदार से मिलना मुश्किल हो गया. वाहन से पहुंचे हैं और किसी एक दुकान से खरीदारी करनी है तो पांच किलोमीटर तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है. व्यापारियों ने प्राधिकरण से आग्रह किया कि वह अस्थायी डिवाइडर हटवा ले लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे नाराज सुलेमसराय के व्यापारियों ने गुरुवार को अपने बिजनेस को बंद करके जुलूस निकाला और इलाके में खुली दुकानों को बंद करा दिया. धूप में पूरा मार्केट घूमने के बाद व्यारियों ने धूमनगंज थाने के बाहर हंगामा किया.

व्यापारियों के एकजुट होकर प्रदर्शन का इंपैक्ट हुआ कि शाम को डीएम ने मिटिंग बुला ली. इसमें संकेत मिला कि गुरुवार की आधी रात के बाद से कंधईपुर, प्रीतमनगर और शेरवानी मोड़ का अस्थायी डिवाइडर हटा दिया जायेगा. इसमें सुलेम सराय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल केसरवानी , प्रीतम नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मुंडेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनंजय सिंह, राजरूपपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद अखिलेश सिंह, ज्ञान केसरवानी अध्यक्ष बम्हरौली व्यापार मंडल, पार्षद दीपक कुशवाहा, पार्षद अमरजीत सिंह, पार्षद शिव भारतीय, पार्षद अनिल कुशवाहा, पार्षद मिथिलेश सिंह, तारिक सईद अज्जू, राकेश जैन, नरेंद्र खेड़ा, सोनू गुप्ता, पीयूष जायसवाल, मनीष सेठ, सतोष, सचिन केसरवानी, मोहम्मद अंसारी, सचिन केसरवानी, धर्मचन्द्र जायसवाल, शेरूपाल, हिमांशु पांडे प्रमुख रूप से मौजूद रहे.