-नौसड़ चौकी का मामला

- आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर वसूल रहा था पैसा

- घटना की जानकारी पर व्यापारियों को फुटा गुस्सा, कार्रवाई की कर रहे मांग

GORAKHPUR: नौसड़ पुलिस चौकी पर शनिवार दोपहर मटर लेकर आ रहे ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पीट दिया। आरोप है कि ट्रक का पीछा कर पैसा वसूल रहे थे। इसकी जानकारी जैसे की महेवा मंडी के व्यापारियों को मिली। तत्काल वह मौके पर पहुंच कर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। चौकी इंचार्ज के समझाने के बाद एक घंटे बाद मामला श्ांत हुआ।

मिली सूचना तो व्यापारियों का भड़का गुस्सा

बुलंदशहर का रहने वाला ट्रक ड्राइवर पिंटू मटर लेकर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे नौसड़ चौकी के पास पहुंचा। उसे महेवा के सब्जी मंडी में बच्चा लाल कुशवाहा एंड कंपनी के यहां माल गिराना था। ड्राइवर का कहना है कि जैसे ही ट्रक नौसड़ के पास पहुंचा। इसी बीच चौराहे पर खड़े एक पुलिस वाले ने ट्रक को रोकने के लिए हाथ दिया। ट्रक थोड़ा आगे जाकर रूक गया। उसका पीछा करते हुए कांस्टेबल राम कुमार वर्मा ड्राइवर से पैसा मांगने लगे। ड्राइवर का आरोप है कि पैसा देने के बाद भी उन्होंने उसकी पिटाई की। इसकी जानकारी जैसे ही पूर्वाचल सब्जी फल थोक विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय शुक्ला और महामंत्री रमजान मेकरानी को मिली। वह फौरन अपने व्यापारियों के साथ नौसड़ चौकी पहुंच गए। सभी ने संबंध पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाने लगे। मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।