- बटर फेस्टिवल में बुग्यालों के अन्दर न किया जाए विचरण

UTTARKASHI: दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ। आशीष चौहान ने संबंधित विभाग एवं दयारा पर्यटन समिति, होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बटर फेस्टिवल आयोजित करने वाली दयारा पर्यटन समिति को सख्त निर्देश दिए कि बटर फेस्टिवल में बुग्यालों के अन्दर कतई विचरण न किया जाए।

हाईकोर्ट के आदेशों का करें पालन

जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ। आशीष चौहान ने कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दयारा पर्यटन समिति को दिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग की पूर्वानुमति के बाद ही बुग्याल परिसीमा से बाहर फेस्टिवल का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक पूर्णतया प्रतिबंधित है, इसलिए मेले में कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक अथवा प्लास्टिक बरसाती इत्यादि कतई साथ लेकर नहीं जाएगा। उन्होंने मेले परिसर में कूड़ादान, अस्थाई शौचालय व पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। कहा कि पर्व में किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो इसके लिए एक मेडिकल टीम की तैनाती की जाए। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी के विकासखंड भटवाड़ी के दयारा में हर वर्ष बटर फेस्टिवल मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ दयारा बुग्याल की छानियों में रहते हैं। इस पर्व में ग्रामीण प्रकृति देवता की पूजा करते हैं। पौराणिक देवी-देवताओं एवं वन देवियों की पूजा इस पर्व में की जाती हैं तथा छांछ और मक्खन से होली खेली जाती हैं। इस पर्व में संबंधित विभागों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि स्थानीय ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या न हो सके।