PATNA: अब पटनाइट्स को बाजार से आधी कीमत पर प्याज मिलेगा। बिस्कोमान राजधानी में 35 रुपए किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराएगा। शुक्रवार से राजधानी के मुख्य चौक-चौराहों के अलावा सभी वार्डो में प्याज बिक्री केंद्र खुलेगा। गौरतलब है कि पटना में 70 रुपए किलो प्याज बिक रहा है। बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ। सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्याज की बढ़ी कीमतों को देखते हुए हमलोगों ने बाजार से आधी कीमत पर प्याज उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि जगह मिलने पर पटना के सभी 75 वार्डो में स्टॉल लगेगा। व्यक्तिका नाम और मोबाइल नंबर देना होगा। एक व्यक्ति को दो किलो से ज्यादा नहीं मिलेगा।

घाटे में बेच रहे प्याज

बिस्कोमान के अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान से बिहार में प्याज लाकर लोगों तक पहुंचाने में इसकी कीमत प्रति किलो 58-60 रुपए पड़ रही है। इसकी भरपाई के लिए बिस्कोमान अध्यक्ष ने केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात कर नेफेड को सहयोग करने की अपील की है। यदि ऐसा नहीं होता है तो नेफेड 70 प्रतिशत और बिस्कोमान 30 प्रतिशत घाटा उठाएगा।

यहां से खरीदें प्याज

-बिस्कोमान भवन

-सचिवालय का मेन गेट

-पॉलीटेक्निक मोड़

-कंकड़बाग बस स्टैंड

-राजा बाजार बेली रोड

-बो¨रग रोड चौराहा

-सभी वार्ड