लखनऊ (ब्यूरो)। फिलहाल आयोग ने यूपी की बाकी 11 सीटों पर उपचुनाव कराने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक हमीरपुर सीट पर उपचुनाव के लिए आगामी 28 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। वहीं चार सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो सात सितंबर को नाम वापसी तक जारी रहेगी।

27 अगस्त को मतगणना होगी

इसके बाद 23 सितंबर को मतदान होगा जबकि 27 सितंबर को मतगणना होगी। बताते चलें कि हमीरपुर से भाजपा विधायक अशोक सिंह चंदेल को बीती 13 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सामूहिक हत्याकांड के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता भी समाप्त कर दी गयी थी।

उन्नाव कांड : CBI ने माखी थाने में दर्ज किए पांच गवाहों के बयानअब उपचुनाव संपन्न कराया जाएगा

रिक्त हुई इस सीट पर अब उपचुनाव संपन्न कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर के अलावा यूपी की 11 सीटों पर जल्द उपचुनाव होना है। इनमें लखनऊ कैंट, फिरोजाबाद की टुंडला, कानपुर की गोविंद नगर, प्रतापगढ़, गंगोह, मानिकपुर, जैदपुर, बलहा, इगलास, रामपुर सदर, जलालपुर शामिल हैं। भाजपा के अलावा विपक्षी दलों ने इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

National News inextlive from India News Desk