- 15 साल बाद फरवरी लास्ट में होगा गोरखपुर महोत्सव

GORAKHPUR : जिलाधिकारी के आते ही एक बार फिर गोरखपुर महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। क्भ् साल बाद होने वाले गोरखपुर महोत्सव को अद्भुत और शानदार बनाने के लिए जिलाधिकारी समेत सभी विभागों के लोग तैयारी कर रहे हैं। एक या दो दिन में महोत्सव के बाईलॉज का रजिस्ट्रेशन भी करा दिया जाएगा। महोत्सव के अध्यक्ष जिलाधिकारी और सेक्रेटरी एडीएम एफआर होंगे।

फरवरी लास्ट में होगा महोत्सव

गोरखपुर महोत्सव के अध्यक्ष जिलाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि फरवरी के लास्ट वीक में महोत्सव शुरू होगा। बोर्ड एग्जाम को भी ध्यान में रख कर प्लानिंग की जा रही है। महोत्सव में विभागों की एग्जिबिशन, स्पो‌र्ट्स के साथ कल्चरल इवेंट भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, एनई रेलवे जीएम, एयरफोर्स के एयर कमोडोर, इनकम टैक्स कमिश्नर, डीडीयू यूनिवर्सिटी के वीसी, एमएमएमयूटी के वीसी इस महोत्सव के संरक्षक होंगे। एसएसपी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सीडीओ, जीडीए वीसी उपाध्यक्ष होंगे। साथ ही सभी एसोसिएशन इस महोत्सव के पदेन सदस्य होंगे।