नई दिल्ली / अगरतला (एएनआई / आईएएनएस)। Bypolls Result 2023 : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और झारखंड समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव की वोटों की गिनती शुक्रवार को हो रही है। अधिकांश मतगणना केंद्रों पर सुबह 8.00 बजे शुरू हुयी थी। सात सीटों में उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा ने त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर सीट पर जीत का परचम लहराया है। वहीं झारखंड में तीसरे राउंड पर जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी 670 वोटों से आगे चल रही है। वहीं घाेसी सीट की बात करें तो सातवें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान वापसी करते दिख रहे हैं। सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की रफ्तार धीमी होती दिख रही है।

5 सितंबर को हुए थे मतदान

अभी तक इनमें बागेश्वर, धूपगुड़ी और धनपुर सीटें भाजपा के पास थीं, घोसी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी, बॉक्सनगर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पास थी, डुमरी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के पास थी और पुथुप्पल्ली कांग्रेस के पास थी। उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को हुए उपचुनाव में सिर्फ 49.42 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। झारखंड के डुमरी में 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि उत्तराखंड के बागेश्वर में 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरी ओर त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर में क्रमशः 86.34 प्रतिशत और 81.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बंगाल के धूपगुड़ी में 74.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

National News inextlive from India News Desk