- गवर्नमेंट पीजी कॅालेज डाकपत्थर पहुंचे कांग्रेस महासचिव आनंद रावत ने सीसैट पैटर्न को खत्म करने की वकालत की

- आनंद रावत ने कहा कि हिंदी भाषी राज्य होने के चलते सीसैट बन रहा युवाओं की राह का रोड़ा, मायूस हैं युवा

VIKASNAGAR: कांग्रेस महासचिव आनंद रावत ने पीएससी की परीक्षा में सीसैट पैटर्न को समाप्त करने की मांग की है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सीसैट की बाध्यता के चलते प्रदेश के मेधावी युवा पीएससी की परीक्षाओं में पिछड़ जाते हैं, जबकि अन्य प्रांतों के युवा बाजी मार लेते हैं।

दूसरे प्रदेश के युवाओं को मिल रहा लाभ

गवर्नमेंट पीजी कॅालेज डाकपत्थर पहुंचे कांग्रेस के महासचिव आनंद रावत ने सीसैट पैटर्न को खत्म करने की जोरदार पैरवी की। आनंद रावत ने कहा कि ¨हदी भाषी राज्य होने के चलते यहां के युवाओं के लिए पीएससी का सीसैट पैटर्न मुश्किल खड़ी कर रहा है। अन्य प्रदेशों के युवा तो यहां अधिकारी नियुक्त हो रहे हैं लेकिन सीसैट की बाधा के चलते यहां के युवाओं को मायूसी हाथ लग रही है और वे खुद को पिछड़ा महसूस कर रहे हैं। कहा कि संघ लोक सेवा आयोग ने भी सीसैट के अंकों को मैरिट में जोड़ने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है, बावजूद इसके राज्य लोक सेवा आयोग व्यवस्था को समाप्त नहीं कर रहा है। उन्होंने पीएससी की परीक्षाओं में उत्तराखंड से ज्यादा प्रश्न पूछे जाने की भी मांग की है। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष अर¨वद चौहान, पूजा धीमान, रोहित रोहिला, सुमित कुमार, नरेंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।