आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। CAA protests Azamgarh: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो आजमगढ़ के बिलरियागंज में नागरिकता संशोधन संशोधन अधिनियम ( सीएए) के विरोध दौरान पुलिस पर कथित रूप से पथराव करने के आरोपी हैं। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना ताहिर मदनी, और 18 अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन मुख्य फरारियों में उलेमा काउंसिल के नेता नुरुल होदा, मिर्जा शेन आलम और ओसामा शामिल हैं। इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तीनों फरार लोगों पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

महिलाओं को वहां से सुरक्षित निकाला गया

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) त्रिवेणी सिंह ने कहा, जिले में धारा 144 लागू है। कुछ महिलाएं और बच्चे मंगलवार को विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे। जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की, तो कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। उन्होंने कहा कि कुछ महिलाओं को बिना किसी पूर्व अनुमति के पार्क में गुमराह किया गया और इकट्ठा किया गया। इस दाैरान बच्चे भी वहां मौजूद थे। हमें भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को वहां से सुरक्षित निकाला गया।

नामजद 16 अन्य लोगों की तलाश चल रही

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने भी साइबर सेल के जरिए सोशल साइट्स पर नजर रखना शुरू कर दिया है। घटना में शामिल 100 अज्ञात लोगों के साथ एफआईआर में नामजद 16 अन्य लोगों की तलाश चल रही है। बता दें कि सीएए के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सैकड़ों महिलाएं बिलारीगंज के मौलाना जौहर पार्क में पहुंचीं। इस दाैरान उन्होंने बच्चों के साथ सीएए, प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया।

National News inextlive from India News Desk