अलीगढ़ (पीटीआई)। जामिया मिलिया में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई पर विरोध जताने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को आयोजित प्रदर्शन में हिंसा के संबंध में रैपिड एक्शन फोर्स ने 1,000 अनाम एएमयू छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

आरएएफ कमांडेंट ने दर्ज कराई प्राथमिकी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल्हारी ने शुक्रवार को कहा कि आरएएफ कमांडेंट पुनीत कुमार ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि इसे लेकर तब विवाद हो गया जब शिकायत में छात्रों की संख्‍या 10 हजार बताई गई, जिसे बाद में SSP ने 'टाइपिंग एरर' बताया और कहा यह संख्या 1000 है। छात्रों पर दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

धारा 144 के उल्‍लंघन पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 16 दिसंबर को सार्वजनिक संपत्ति को लूटने और नुकसान पहुंचाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के साठ छात्रों पर मामला दर्ज किया था। मंगलवार को एएमयू के छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों सहित 1,200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144, सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया था क्योंकि उन्होंने कैंडललाइट मार्च निकाला था। विवादास्पद कानून के खिलाफ हलचल के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी जान गंवाने वालों के समर्थन व संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने के लिए मार्च निकाला गया था।

National News inextlive from India News Desk