कानपुर। अभिनेता सुशांत सिंह ने मंगलवार को घोषणा की कि वह लंबे समय से चल रहे टीवी शो 'सावधान इंडिया' का अब हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि एक दिन पहले उन्होंने मुंबई में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। सुशांत, 2011 से इस शो को होस्ट कर रहे थे। इसके साथ सुशांत ने यह भी कहा कि खुलकर बोलने के लिए उन्हें एक छोटी सी कीमत चुकानी पड़ी।


चुकानी पड़ी छोटी सी कीमत
सुशांत ने ट्वीट किया, 'और, सावधान इंडिया के साथ मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है।' उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, एक यूजर ने सवाल पूछा कि क्या यह एक 'कीमत' है जो उन्हें 'सच बोलने' के लिए चुकानी पड़ी। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'एक बहुत छोटी कीमत मेरे दोस्त। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को जवाब कैसे देंगे।' सुशांत,राजकुमार संतोषी की 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में अपनी भूमिका का हवाला दे रहे थे, जिसमें उन्होंने अजय देवगन की भगत सिंह और डी संतोष के राजगुरु के साथ स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव का किरदार निभाया था।
caa protests: विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के अगले दिन 'सावधान इंडिया' से बाहर हुए सुशांत सिंह

कुछ दिनों से सीएए के खिलाफ बोल रहे हैं सुशांत

सुशांत पिछले कुछ समय से सीएए के खिलाफ बोल रहे हैं। अभिनेता ने 15 दिसंबर को जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई की भी निंदा की। जामिया रविवार को एक युद्ध के मैदान में बदल गया क्योंकि पुलिस ने परिसर में प्रवेश किया और नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जमकर पीटा। 'सावधान इंडिया' फिलहाल Star Bharat पर प्रसारित होता है और नेटवर्क की तरफ अभी तक सुशांत के बाहर निकलने की खबर का जवाब नहीं मिला है।