13 सेंटरों पर प्रतिबंध

खिलाड़ियों की उम्र में जालसाजी करने का दोषी पाए जाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और बंगाल के पूर्व कप्तान संबरन बनर्जी के दो क्रिकेट कोचिंग सेंटरों सहित कुल 13 सेंटरों पर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने बृहस्पतिवार को एक साल का प्रतिबंध लगा दिया. आयु वर्ग के क्रिकेट टूर्नामेंट में उम्र को लेकर चल रही जालसाजी के प्रति कड़ा रवैया अपनाते हुए कैब ने अपनी क्रिकेट समिति की बैठक में 42 खिलाड़ियों पर भी दो साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.

हम कभी खिलाड़ियों की जांच नहीं करते

कैब के सचिव सुबीर गांगुली ने कहा, 'अगली बार हम अधिक कड़ा रवैया अपनाएंगे. यदि कोई खिलाड़ी कैब के किसी टूर्नामेंट में उम्र में जालसाजी करने का दोषी पाया गया तो उस केंद्र पर हमेशा के लिए और खिलाड़ी पर दस साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. हम इस मामले में उदाहरण पेश करना चाहते हैं.' साल्टलेक में सौरव गांगुली अकादमी के एक अधिकारी ने कहा, 'हम कभी खिलाड़ियों के प्रमाणपत्रों की जांच नहीं करते, क्योंकि हमारा मानना था कि टूर्नामेंट के दौरान यह काम कैब का है. लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा.'

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk