- बैठक को लेकर तैयारियां पूरी, दो दिन के प्रवास पर पौड़ी में रहेंगे सीएम

DEHRADUN: पौड़ी कमिश्नरी की गोल्डन जुबली के मौके पर आज पौड़ी में कैबिनेट बैठक होगी। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। जिसमें ज्यादातर मामले पहाड़ से जुड़े होंगे। बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गढ़वाल मंडल के कमिश्नर ऑफिस में कैबिनेट की बैठक होगी। इधर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सैटरडे व संडे को पौड़ी के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10 बजे रांसी मैदान में प्लांटेशन प्रोग्राम में शामिल होंगे। इसके बाद वे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। मंत्रीमंडल की बैठक के बाद सीएम दोपहर 2 बजे कंडोलिया मैदान में विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शाम 8 बजे सीएम फेमस लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। सीएम नाइट स्टे सर्किट हाउस पौड़ी में करेंगे। संडे को सुबह 11 बजे ल्वाली झील का शिलान्यास करने के बाद दोपहर सवा बारह बजे फलस्वाड़ी में सीता माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम दून के लिए रवाना होंगे।