बिहार की हार की कसक लेकर आए केंद्रीय मंत्री पासवान

रोहित वेमुला खुदकुशी मामले में विपक्ष पर लगाया राजनीति करने का आरोप

ALLAHABAD: बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही दाल की उछली कीमतें एनडीए की हार का कारण बनीं लेकिन यूपी के चुनाव में विरोधियों की दाल गलने नहीं दी जाएगी। इस मुद्दे से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। शनिवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर इलाहाबाद आए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने यह बात कही। भाजपा व लोजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब दाल का बफर स्टॉक कर रही है। हालांकि इस दौरान बिहार की हार की कसक जरूर नजर आई। उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला के खुदकुशी प्रकरण में विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

कार्यकर्ताओं को किया प्रोत्साहित

इससे पहले केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर शनिवार को तीन दिवसीय प्रवास पर इलाहाबाद पहुंचे। उन्होंने एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। पासवान ने हैदराबाद में दलित छात्र की आत्महत्या पर विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस हृदयविदारक घटना की जांच के लिए प्रधानमंत्री ने स्वतंत्र न्यायिक आयोग बना दिया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाराणसी के सारनाथ में होने वाले तीन दिवसीय शिविर में वह मुलायम और मायावती दोनों का पर्दाफाश करेंगे। रोहित वेमुला मामले को लेकर कांग्रेसियों ने सर्किट हाउस के समीप प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई।