आईआरसीटीसी वेबसाइट से बुक होंगी टैक्सी भी

अब स्टेशन से घर तक भी पहुंचाएगा रेलवे

Meerut। अब आपको रेलवे स्टेशन से घर पहुंचने के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने कैब की व्यवस्था की है। जैसे ही आप ट्रेन से अपने रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे आपको स्टेशन के बाहर कैब तैयार मिलेगी।

आरआरसीटीसी से बुक होगी कैब

रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी अब यात्रियों को रेलवे के टिकट के साथ कैब की बुकिंग का भी विकल्प देगी। इसके लिए आपको अपना टिकट बुक कराने के बाद जिस शहर में कैब चाहिए उस शहर में कैब बुक कराना होगा। कैब बुक होने के बाद आपको स्टेशन पर ही कैब उपलब्ध होगी और आपके गंतव्य तक पहुंचाएगी।

ओला कैब से होगा अनुबंध

इसके लिए रेलवे ने ओला कैब से अनुबंध किया है। ओल कैब के बुकिंग काउंटर को रेलवे स्टेशन पर भी शुरु किया जा रहा है। यात्री अगर चाहेगा तो स्टेशन के बाहर काउंटर पर भी कैब बुक करा सकेगा।

इस योजना की शुरुआत मुख्यालय स्तर पर की गई है। सिटी स्टेशन पर भी कैब का बुकिंग काउंटर खोला जा रहा है।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक