कोलकाता (एएनआई)। कलकत्ता हाईकोर्ट आज गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम चुनाव परिणामों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस कौशिक चंदा की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। चुनाव आयोग ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव में जमकर लड़े भाजपा के सुवेंदु अधिकारी को विजेता घोषित किया था। नंदीग्राम में अपनी हार के बाद ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि विधानसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा था कि उन्हें वोटों की दोबारा गिनती के खिलाफ धमकी दी गई थी।

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया था

सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान नंदीग्राम में टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया था। नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी को हराते हुए 1,956 मतों के अंतर से जीते थे। विधानसभा चुनाव में सुवेंदु अधिकारी को जहां 109673 वोट मिले वहीं टीएमसी नेता ममता को 107937 वोट मिले थे। हालांकि इस जीत के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने दावा किया था कि नंदीग्राम सीट के लिए परिणाम घोषित होने के बाद कुछ हेरफेर किए गए हैं।

सुवेंदु अधिकारी कभी ममता बनर्जी के काफी करीबी रहे

सुवेंदु अधिकारी पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हो गए थे। वह कभी ममता बनर्जी के काफी करीबी रहे हैं। वहीं टीएमसी ने 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा में 213 सीटें जीतकर चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। वहीं भाजपा चुनाव हार गई लेकिन 77 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। टीएमसी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में मतदानों और डाक मतपत्रों की तत्काल गणना करने की मांग की, लेकिन पुनर्गणना से इनकार कर दिया था।

National News inextlive from India News Desk