संता बारबरा, कैलिफोर्निया (रॉयटर्स)। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया तट के पास एक नौका में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। गोताखोरों ने उनकी डेड बॉडीज को पानी में खोज निकाला है। कुछ लोगों के लापता होने की खबर भी है। पांच लोगों को बचा लिया गया है। कोस्ट गार्ड के मुताबिक यह घटना सोमवार तड़के करीब सवा तीन बजे हुई। हालांकि, गोताखोर अभी भी नौ लोगों की तलाश में जुटे हैं। इससे पहले कोस्ट गार्ड  ने इस हादसे में सिर्फ आठ लोगों के मरने की पुष्टि की थी और बताया था कि 26 लोग लापता हैं। बता दें कि इस नाव में कुल 39 लोग सवार थे। लेफ्टिनेंट कमांडर मैथ्यू क्रॉल ने बताया कि नाव में लगी आग से बचने के लिए कुछ लोग समुद्र में कूद गए। उन्होंने बताया कि चालक दल के दो सदस्य मामूली रूप से घायल हुए हैं।

अमेरिका : नौका में आग लगने से 25 लोगों की मौत,अभी भी पानी में नौ लोगों की तलाश जारी

नौका के डूबने से पहले यात्रियों को निकाला नहीं जा सका

कोस्ट गार्ड के मुताबिक, लगभग 20 मीटर लंबी यह गोता नौका (डाइव वोट) थी। इस पर सवार लोग एडवेंचर टूर के लिए गए थे। नाव पर सवार होकर लोग बीच समुद्र में गोता लगाने जाते थे। बता दें कि आग की लपटें उठती देख नाव पर सवार चालक दल के पांच सदस्य जाग गए और घबराहट में पानी में कूद गए। कोस्ट गार्ड ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर सवार अग्निशमन दल कर्मी, कोस्ट गार्ड फोर्स की नौकाओं ने नाव पर सवार लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि नौका के डूबने से पहले यात्रियों को निकाला नहीं जा सका। इतना ही नहीं इलाके में धुंध के कारण भी बचाव कार्य में परेशानी हुई।

अमेरिका : नौका में आग लगने से 25 लोगों की मौत,अभी भी पानी में नौ लोगों की तलाश जारी

International News inextlive from World News Desk