तारीफ करो और पाओ नौकरी

स्मृति ईरानी द्वारा विश्राम जामदार को विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का चेयरमैन बनाने से विवाद खड़ा होता दिख रहा है. दरअसल विश्राम जामदार ने स्मृति ईरानी के एचआरडी मिनिस्टर की कुर्सी संभालने से दो दिन पहले प्रशंसा से भरी हुई चिठ्ठी लिखी थी. इस लैटर में जामदार लिखते हैं, 'नागपुर में आप कुछ देर के लिए हमारे घर रुकी थीं और फिर दिल्ली बीजेपी ऑफिस में आपसे मुलाकात हुई थी. उस दौरान मैंने और मेरे परिवार ने आपके भीतर एक अद्वितीय व्यक्तित्व देखा. हम सबको पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में मानव संसाधन मंत्रालय बहुत ऊंचे लक्ष्य हासिल कर पाएगा.'

चिठ्ठी के साथ रेज्यूमे भी

विश्राम जामदार ने इस पत्र के साथ अपना रेज्यूमे भी अटैच किया था. रेज्यूमे के बारे में जामदार ने लिखा है, 'मुझे आरएसएस के आदमी के तौर पर जाना जाता है. इसलिए अर्जुन सिंह जी के मानव संसाधन मंत्री होते हुए भी मैं वीएनआईटी नागपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में बना रहा... इस पृष्ठभूमि के नाते मुझे लगता है कि मैं इस कॉलेज के विकास के लिए चेयरमैन के तौर पर अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हूं. संयोगवश मौजूदा चेयरमैन का कार्यकाल मई 2014 में खत्म हो रहा है. अगर मुझे यह मौका मिला तो मैं इस कॉलेज को अपना विद्या मंदिर समझकर दिल ओ जान से काम करूंगा.'

ईरानी ने किया दिया तारीफ का ईनाम

स्मृति ईरानी ने जामदार की चिठ्ठी का जवाब उनके नियुक्ति पत्र के रूप में दिया. इसके लिए वीएनआईटी नागपुर के लिए एक नियुक्ति पैनल बनाया गया जबकि देश के अन्य 12 एनआईटी संस्थान जून से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद पैनल द्वारा सुझाये गए चार नामों को एचआरडी मिनिस्टर ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके रिजेक्ट कर दिया. इन नामों में अमेरिका की डेलवेयर यूनिवर्सिटी के डॉ. श्रीराम इनामदार, हीरो होंडा मोटर्स के चेयरमैन बीएम मुंजाल, एफसीबी उल्का ऐड्वर्टाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एमजी परमेश्वरन और पोलारिस सॉफ्टवेयर लैब के चेयरमैन अरुण जैन का नाम शामिल हैं. इसके बाद जामदार का नाम राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया और राष्ट्रपति ने 15 सितंबर को जामदार की नियुक्ति को स्वीकृत कर दी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk