नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल से जुड़ी याद को ताजा करते हुए कहा कि उस वक्त उन्हें धोनी से पहले भेजे जाने पर काफी हैरानी हुई थी। भारत ये मुकाबला हारकर वर्ल्डकप से बाहर हो गया था। इस हार की वजह भारतीय बैटिंग ऑर्डर का पूरी तरह से फ्लॉप होना था। विकेटों के बीच किसी ऐसे शख्स की जरूरत थी, जो टिक कर बल्लेबाजी कर सके। इस मैच को याद करते हुए कार्तिक ने क्रिकबज को बताया, "मुझे सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए कहा गया था, मगर जब धोनी से पहले भेजा गया तो काफी हैरानी हुई।'

कार्तिक ने साझा की यादें

कार्तिक कहते हैं, 'हमें लगातार गिर रहे विकेटों पर लगाम लगानी थी, इसके लिए पिच पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो टिक सके। मुझे पैड अप करने के लिए कहा गया था और यह सब जल्दबाज़ी में हुआ। तब मैं सिर्फ अपने शॉर्ट्स में बैठा था और मुझे तुरंत तैयार होना था। वास्तव में, मुझे पहुंचने में देर हो गई थी, मैं विकेट गिरने की उम्मीद नहीं कर रहा था। केएल राहुल आउट हो गए और मुझे अपने पैड बांधने पड़े।' मैच से जुड़ी यादें ताजा करते हुए कार्तिक कहते हैं, 'मैं तीसरे ओवर में गया और मुझे नहीं पता कि मैं कब आउट हुआ, हालांकि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था, मेरी जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट का स्पेल खत्म करवाने की थी। यह तो हुआ, मगर बाद में जिमी नीशम ने एक शानदार कैच पकड़कर मुझे पवेलियन भेजा।' खैर कार्तिक की बातें अब सिर्फ इतिहास रह गईं, क्योंकि भारत के हारने से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था।

18 रन से हारा था भारत

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 239 रन बनाए। हालांकि यह वर्षा प्रभावित मुकाबला था। कीवी टीम की पूरी पारी खत्म होती, इससे पहले बारिश आ गई। इसके बाद मैच अगले दिन वहीं से शुरु किया गया। दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपने कोटे के पूरे 50 ओवर खेले और भारत को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य दिया। भारत की शुरुआत खराब रही। शुरुआती तीन बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली 1-1 रन बनाकर चलते बने। अंत में धोनी (50) और जडेजा (77) ने जीत की उम्मीदों को जिंदा किया, मगर मार्टिन गप्टिल ने जैसे ही धोनी को रन आउट किया, उसके बाद भारत को कोई जीत नहीं दिला सका। भारत 18 रन से हार गया और उसके बाद धोनी अभी तक मैदान में नहीं लौटे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk