यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन एग्जाम का एडमिट कार्ड किया जारी, ऑनलाइन के लिए करें इंतजार

ALLAHABAD: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ ने यूपीएसईई 2018 का एडमिट कार्ड ऑनलाइन कर दिया है। यह ऑफलाइन मोड सेलेक्ट करने वालों के लिए है, अगले कुछ दिनो में ऑनलाइन एग्जाम का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जायेगा।

कुल 11 पेपर की होगी परीक्षा

इंजीनियरिंग तथा व्यवसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा 29 अप्रैल को होनी है। पहले यह परीक्षा 15 अप्रैल को होनी थी। जिसकी समयावधि में संशोधन किया गया है।

परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा 5 एवं 6 मई को करवायी जायेगी। पहले यह परीक्षा 21 एवं 22 अप्रैल को होनी थी।

इनमें 29 अप्रैल की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। जिनमें पेपर वन से पेपर थर्ड तक के एग्जाम सुबह 10 से दोपहर 01 बजे के बीच होंगे।

पेपर फोर का एग्जाम दोपहर बाद 03 बजे से शाम 05:30 बजे के बीच होगा

5 एवं 6 मई की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। 5 को पेपर फाइव की परीक्षा सुबह 10 से 11:30 बजे तक, पेपर सिक्स से एट तक की परीक्षा 02:30 से 04:00 बजे तक होगी

6 मई को पेपर नाइन की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक, पेपर टेन की परीक्षा दोपहर 01 से 03 बजे तक तथा पेपर एलेवन की परीक्षा शाम 04 से 06 बजे के बीच होगी

यूपीएसईई के ऑनलाइन फार्म 23 जनवरी से 15 मार्च के बीच भरवाये गये थे।

इन कोर्सेस में मिलेगा प्रवेश

प्रथम वर्ष में

बीटेक, बीआर्क, बीडेस, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए, एमसीए इंटीग्रेटेड

द्वितीय वर्ष में

बीटेक, बीफार्मा, एमसीए (लेटरल इंट्री)