अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों के क्षेत्रों में बिजली विभाग करेगा चेकिंग

Meerut. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे लाइन लॉस कम करने के लिए अब पीवीवीएनएल अभियान चलाकर फीडरों को लाइन लॉस से मुक्त करेगा. इस अभियान के तहत 30 प्रतिशत से अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों से संबंधित क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

फैक्ट

1 जून से चलेगा अभियान

30 प्रतिशत से अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों की होगी जांच

इन फीडरों से संबंधित कनेक्शनों की एम यू यानि मीटर यूनिट बेस पर बिलिंग की जाएगी

जिन खंडों की एमयू बेस बिलिंग कम है उनको नोटिस दिए जाएंगे

डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के लोड बैलेंस, तेल आदि की समस्याओं में लापरवाही पर उपखंड अधिकारी पर होगा एक्शन

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर की मेंटिनेंस प्राथमिकता पर की जाएगी

अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों के लॉस को कम करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा. इसमें लाइन लॉस के कारणों को तलाश कर उनको दूर किया जाएगा.

आशुतोष निरंजन, एमडी पॉवर