देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में विश्व कैंसर-डे पर जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने पथरी बाग, भंडारी बाग तक कैंसर के प्रति जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल सहित संस्थान के विभिन्न संकाय सदस्य और कर्मचारी मौजूद रहे। कैंसर और इसके बचाव पर प्रिंसिपल की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। प्रिंसिपल ने जानकारी दी कैंसर के प्रति समुदाय में जागरूकता से कैंसर रोग से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। पैथोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ। एनसी थपलियाल ने बताया कि कैंसर का इलाज संभव हैं। लेकिन इसके लिए जरुरी है कि लक्षणों के आधार पर शुरुआत में ही डॉक्टर की हेल्प ली जाए।

फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ रंगील सिंह रैना ने बताया कि कैंसर की रोकथाम के लिए रोजाना शोध के जरिए नई-नई औषधियों का उत्पादन किया जा रहा है और बहुत प्रकार की कैंसर का इलाज भी अब संभव हो पा रहा है। इस दौरान कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ। देबव्रत राय ने कहा कि कैंसर की रोकथाम के और उपचार तभी संभव है जब समुदाय को कैंसर के लक्षणों के प्रति जागरूकता एंव सही समय पर उपचार का बोध हो। शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, मेंहूवाला अंतर्गत राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ। सुनील ने छात्र-छात्राओं को कैंसर की विस्तृत जानकारी दी।