देहरादून।

ऊर्जा सचिव राधिक झा ने कहा कि बिजली चोरी में यदि अधिकारी या कर्मचारी लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले लाइन लॉस को रोकने के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।

वेडनेसडे को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में ऊर्जा सचिव राधिका झा ने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने नए बिजली कनेक्शन देने और कस्टमर्स से मिली शिकायतों के तुरंत निवारण के लिए निर्देशित किया। कहा कि कार्रवाई तय समय-सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा एनए, एनआर एवं आईडीएफ को कम करने के लिए जिम्मेदारी तय किए जाने को कहा।

मीटर बाहर लगेंगे

ऊर्जा सचिव ने मीटर को उपभोक्ताओं के घरों के परिसर के बाहर लगाने के निर्देश दिए। मीटिंग में राजस्व वसूली पर भी चर्चा की गई। साथ ही निर्देश दिए गए कि महीने राजस्व वसूली का विवरण तैयार कर उपलब्ध कराया जाए। सरकारी बिजली कनेक्शनों पर प्रीपेड मीटर स्थापित करने के लिए शासन की ओर से आवश्यक आदेश जारी कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। यह भी निर्देश दिए गए कि शहरी क्षेत्रों में जहां पर 50 प्रतिशत से अधिक लाइन लॉस हैं।