- सैकड़ों छात्र रहे परेशान, आज से शुरू हो सकती है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Meerut । सीसीएसयू कैंपस व डिग्री कॉलेजों में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एंट्रेस फार्म भरने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरु नहीं हो सकी। इससे सैकड़ों छात्र परेशान रहे। सीसीएसयू के मुताबिक शनिवार से फार्म भरने की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आवेदन में डिले होने से स्टूडेंट्स का एट्रेंस टेस्ट की डेट में बदलाव होने की संभावना है।

इनके लिए आवेदन

रेगुलर कोर्स के लिए एमएड, एमफिल जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, हॉर्टिकल्चर, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, उर्दू, एजुकेशन, बॉटनी, केमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स, सांख्यिकी एवं जीव विज्ञान शामिल है।

पीजी कोर्स के लिए नौ जिलों के कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरु होनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई है। अंतिम व एंट्रेंस टेस्ट की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है।

प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्ता, सीसीएसयू