गुजरात लायंस:

गुजरात लायंस का 51.65 करोड़ रुपये का बजट है। जिसमें इस बार उसे 14.35 करोड़ रुपये खर्च करने को बचे हैं। गुजरात लायंस के पास इस साल टोटल 16 खिलाड़ी होंगे। जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

आईपीएल 2017 में 143 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में बैठेंगी सभी आठ टीमें

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स:

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का बजट कुल 48.5 बजट है। जिससे इस बार उसे अब 17.5 करोड़ रुपये खर्च करने को बचे हैं। इस टीम में कुल 17 खिलाड़ी होंगे। जिनमें 5 खिलाड़ी विदेशी भी होंगे।

आईपीएल 2017 में 143 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में बैठेंगी सभी आठ टीमें

डेली डेयरडेविल्स:

इसका कुल बजट 42.9 करोड़ रुपये का है। अब उसे बस 23.1 करोड़ रुपये खर्च करने को बचे हैं। इस टीम में कुल 17 खिलाड़ी होंगे। जिनमें 5 खिलाड़ी विदेशी भी होंगे।

आईपीएल 2017 में 143 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में बैठेंगी सभी आठ टीमें

किंग्स इलेवन पंजाब:

किंग्स इलेवन पंजाब का बजट 42.65 करोड़ रुपये का है। जिनमें उसे अभी 23.135 करोड़ रुपये खर्च करने हैं। इसके पास खिलाड़ियों की कुल संख्या 19 होगी। जिसमें 5 खिलाड़ी विदेशी होंगे।

आईपीएल 2017 में 143 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में बैठेंगी सभी आठ टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स:

कोलकाता नाइट राइडर्स का 46.25 करोड़ रुपये का बजट है। जिसमें उसके पास अभी 19.75 करोड़ रुपये खर्च करने बाकी हैं। उसके पास 14 खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी विदेशी होंगे।

आईपीएल 2017 में 143 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में बैठेंगी सभी आठ टीमें

मुंबई इंडियन:

मुंबई इंडियन टीम को 54.445 खर्च करने हैं। जिसमें 11.555 खर्च करने बाकी हैं। इसे 20 खिलाड़ियों में कुल 6 खिलाड़ी विदेशी भी शामिल होंगे।

आईपीएल 2017 में 143 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में बैठेंगी सभी आठ टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

इस टीम का कुल 53.175 करोड़ रुपये का बजट है। जिसमें अब 12.825 रुपये खर्च करने शेष है। इसके पास कुल खिलाड़ियों की संख्या 20 है। जिसमें 8 खिलाड़ी विदेशी होंगे।

आईपीएल 2017 में 143 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में बैठेंगी सभी आठ टीमें

सन राइजर्स हैदराबाद:

सन राइजर्स हैराबाद टीम का कुल 45.1 करोड़ रुपये का बजट है। जिसमें अभी 20.9 करोड़ रुपये खर्च करने बाकी हैं। जिसमें 17 खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी विदेशी होंगे।

आईपीएल 2017 में 143 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में बैठेंगी सभी आठ टीमें

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk