- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया 300 बेड के हॉस्पिटल का शिलान्यास

- 100 बेड से होगी शुरुआत, 164 करोड़ रुपए किए जारी

- हॉस्पिटल में मैटरनिटी सेंटर भी होगा डेवलप

देहरादून,

सीएम त्रिवेंद्र रावतन ने दून के हर्रावाला में प्रदेश के पहले कैंसर हॉस्पिटल का वेडनसडे को शिलान्यास किया। हॉस्पिटल की शुरुआत 100 बेड से होगी, जिसका धीरे-धीरे एक्स्टेंशन किया जाएगा। यहां मैटरनिटी सेंटर भी डेवलप किया जाएगा। हॉस्पिटल निर्माण के लिए 164 करोड़ रुपए की पहली इंस्टॉलमेंट भी जारी कर दी गई है।

ओबरॉय फैमिली ने दी 15 बीघा जमीन दान

हॉस्पिटल के लिए दून के प्रतिष्ठित ओबरॉय फैमिली ने 15 बीघा जमीन दान की है। हॉस्पिटल का नाम 'शंकुतलारानी सरदारीलाल ओबरॉय रखा जाएगा। भूमि उपलब्ध कराने वाली ओबरॉय फैमिली का सीएम ने विशेष आभार जताया। उद्यमी राकेश ओबरॉय ने कहा कि उन्होंने अपनी बड़ी बहन व दादी को कैंसर से लड़ते देखा है। तब यहां कोई कैंसर हॉस्पिटल नहीं था, ऐसे में उन्हें इलाज के लिए बाहर जाना पड़ा। तभी से इच्छा थी कि दून में कोई कैंसर हॉस्पिटल बने।

540 करोड़ के शिलान्यास

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस अवसर पर हॉस्पिटल समेत पर्यटन, सिंचाई व एमडीडीए की विभिन्न विकास योजनाओं के लगभग 540 करोड़ के कार्यो का भी शिलान्यास किया। सीएम ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के नए कार्यालय का भी शिलान्यास किया। महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज के पास इसकी बिल्डिंग बनाई जाएगी।

इन योजनाओं का शिलान्यास

-एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज पार्क का डेवलपमेंट।

-स्मार्ट सिटी के तहत 3 स्मार्ट स्कूल, 7 स्मार्ट टॉयलेट व 24 वाटर एटीएम।

-दून इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निर्माण।

-धौलास आवासीय योजना के तहत 240 एलआईजी, 168 एमआईजी का निर्माण।

-राजपुर पार्क में मल्टी मीडिया लाइट एंड साउंड शो व ब्यूटीफिकेशन वर्क।

-दूधली-किशनपुर ग्रांट कैनाल का मेंटेनेंस।