- वोट डालने के बाद क्षेत्र में निकल गए प्रत्याशी

GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स मंडे को घरों से निकल कर अपने बूथ पर वोट देने की तैयारी में थे, वहीं सभी प्रत्याशी अंत समय में भी वोटर्स को अपने पक्ष में करने में जुटे रहे। कोई कैंडिडेट वोट डालकर मतदाताओं के बीच पहुंचा तो कोई वोटर्स के बीच घूमते हुए मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाले।

वोट डाल निकल गए बूथों पर

भाजपा कैंडिडेंट योगी आदित्यनाथ ने झूलेलाल मंदिर बूथ पर वोट डाला। इसके बाद सबसे पहले वह गोरखनाथ एरिया के बूथों पर गए। इसके बाद वे मोहरीपुर पहुंचे, जहां बूथ की स्थिति जानने के बाद चरगांवा ब्लाक पहुंचे। वहां से जंगल कौडि़या होते हुए पीपीगंज पहुंचे। फिर पिपरौली, घुनघुन कोठा, डोमिनगढ़, सहजनवां होते हुए शाम म् बजे सरस्वती शिशु मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सूरजकुंड पहुंचे।

शहर में ही रहे प्रो। राधेमोहन मिश्र

आम आदमी पार्टी के कैंडिडेंट प्रो। राधेमोहन मिश्र अपने बूथ गोपलापुर में वोट डालने के बाद गोरखनाथ एरिया के बूथों का दौरा किया। वहां से पुराना गोरखपुर, हुमायूंपुर, बेतियाहाता, बक्शीपुर, जाफरा बाजार एरिया के बूथों का दौरा किया।

पूरे दिन दौड़ती रहीं राजमती

सपा कैंडिडेंट राजमति निषाद मतदान के दिन भी अपने क्षेत्र का दौरा किया। वे अपने गांव खुटहन में मतदान के बाद पिपराइच विधान सभा क्षेत्र में पहुंची। यहां फ् घंटे घूमने के बाद वह ग्रामीण विधान सभा पहुंची। उसके बाद सहजनवां, कैंपियरगंज का दौरा किया। अंतिम समय सदर विधान सभा पहुंची।

सुबह से शाम तक दौड़ते रहे रामभुआल

बसपा कैंडिडेंट रामभुआल निषाद सुबह म् बजे से लेकर शाम म् बजे तक अपने क्षेत्र में दौड़ते रहे। सबसे पहले पिपराइच विधान सभा गए, जहां वह दो घंटा रहने के बाद गोरखपुर सदर और ग्रामीण विधान सभा पहुंचे। इसके बाद सहजनवां विधान सभा भी गए। मतदान समाप्त होने के बाद सीधे घर आ गए।

सहजनवां और कैंपियरगंज में घूमे अष्टभुजा

कांग्रेस प्रत्याशी अष्टभुजा प्रसाद तिवारी सुबह घर से निकले और वोट डालने के बाद अपने विधान सभा क्षेत्र सहजनवां के बूथों का दौरा करने निकल गए। सबसे पहले वह पाली ब्लाक पहुंचे, यहां बूथों का जायजा लेने के बाद कैंपियरगंज विधान सभा के बूथों का दौरा किया।