गली-गली प्रत्याशियों से की मुलाकात, मांगा अपने पक्ष में वोट

ALLAHABAD: वोटिंग से ठीक एक दिन पहले शनिवार को मेयर पद के प्रत्याशियों ने अपना पूरा जोर लगाकर वोटर्स को रिझाने की कोशिश की। उन्होंने गली-मोहल्ले जाकर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। बता दें कि शुक्रवार शाम पांच बजे प्रचार खत्म होने जाने के बाद बिना शोर शराबे प्रत्याशियों ने अपनी बात रखी।

जीत के लिए हर जुगत

भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने शनिवार को शहर के तमाम क्षेत्रों में आम जनता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वह शहर के अधूरे विकास कार्य को पूरा कराएंगी। बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र केसरवानी ने जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने अपने घोषणा पत्र को लोगों के सामने रखकर विकास की गंगा बहाने का वादा किया। शनिवार को सेवई मंडी क्षेत्र में वारसी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हज़रत मो। आरिफ मौलाना साहब के घर कांग्रेस प्रत्याशी विजय मिश्रा ने आशीर्वाद लिया। हरज़त साहब ने दुआएँ की और पगड़ी पहना कर विजय मिश्रा को दुआएं दी। इस बीच धीरे धीरे उनके घर के बहर जनता हुजूम एकत्र हो गया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सलिल श्रीवास्तव ने भी जनता से किए चुनावी वादों को दोहराया और कहा कि जीतने के बाद वह जनता के हित में कार्य करने को संकल्पित हैं। तमाम प्रत्याशियों की जनसंपर्क अलसुबह से देर रात तक चलता रहा। शहर के अधिक से अधिक इलाकों में पहुंचने में उन्होंने और उनके समर्थकों कोई कसर नही छोड़ी।