पहले कभी नहीं आया
पहले की बदनामी से पीछा छुड़ाने की कोशिश में लगे जेपीएससी को इस बार केंडीडेट्स की लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है। एक्चुअली जेपीएससी द्वारा लास्ट इयर 15 दिसंबर को कंडक्ट किए गए 5वीं कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जाम में 6 हजार से ज्यादा कैंडीडेट्स ने अपना रोल नंबर ही गलत लिख दिया। इतनी संख्या में कैंडीडेट्स द्वारा रोल नंबर गलत लिखने का मामला जेपीएससी में पहले कभी नहीं सामने आया। इससे एक तरफ कैंडीडेट्स रिजल्ट से बाहर हो गए और दूसरी तरफ आरटीआई को लेकर आयोग का काम बढ़ गया।

OMR sheet की कॉपी नहीं भेज सकते, आकर देख लें
कटऑफ माक्र्स के बराबर या उससे ज्यादा माक्र्स के बावजूद रिजल्ट से बाहर होने वाले कैंडीडेट्स ने आयोग से आरटीआई फाइल
कर इसका कारण पूछा तो आयोग ने उन्हें रोल नंबर गलत लिखे जाने की बात लिखकर भेज दिया। कैंडीडेट्स ने ओएमआर शीट की कॉपी भेजने की मांग की थी, पर आयोग ने कॉपी दिखाए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में
पेंडिंग होने का हवाला देते हुए कैंडीडेट्स से आयोग आकर ओएमआर शीट देख लेने की सलाह दी। काफी संख्या में कैंडीडेट्स आयोग के ऑफिस जाकर अपने ओएमआर शीट को देखने पहुंच रहे हैं।

आरटीआई फाइल करने वाले कैंडीडेट्स को डेट बता दिया गया है। उस डेट में आयोग के ऑफिस में वे अपना ओएमआर शीट देख सकते हैं।
- रतन कुमार, सेक्रेटरी, जेपीएससी

 

कटऑफ माक्र्स से ज्यादा माक्र्स होने के बावजूद मेरा रिजल्ट गलत रोल नंबर की वजह से नहीं आया। मैं आयोग के ऑफिस जाकर ओएमआर शीट जरूर देखूंगा।
- रंजीत कुमार, 5वीं कंबाइंड सीएसई में शामिल कैंडीडेट

मुझे अनरिजव्र्ड केटेगरी में कटऑफ से ज्यादा माक्र्स थे पर रिजल्ट में रोल नंबर नहीं था। आरटीआई फाइल करने पर आयोग ने रोल नंबर गलत लिखने की बात कही है। मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा।
- संतोष कुमार, 5वीं कंबाइंड सीएसई में शामिल कैंडीडेट

 

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk