उबल पड़ा आक्रोश

जनपद के 23 गांव के किसान रालोद नेता सुनील रोहटा के नेतृत्व में पहुंचे। किसान और कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा गन्ना भवन में डाल दिया और अद्र्धनग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। किसानों ने कहा कि जब उन्हें बकाया भुगतान नहीं हो रहा है तो वह गन्ना भवन में ही गन्ना डालेंगे। इसके बाद जमकर नारेबाजी की और गन्ने की होली जलाई। उधर, गन्ना भवन में गन्ना डाले जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान मौजूद कर्मचारी भी मौके से गायब हो गए।

समाधान नहीं तो होगा आंदोलन

इसके बाद रालोद के जिला अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश जैन, युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र गुर्जर आदि कार्यकर्ता प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए गन्ना भवन पहुंचे। धरना सभा को संबोधित करते हुए  जिला अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में 31 जनवरी तक मय ब्याज भुगतान कराया जाए। राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश जैन ने कहा कि मेरठ मंडल की मिलों पर गन्ना किसानों का करीब 506 करोड़ बकाया है। सुनील रोहटा ने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र का भी करीब 500 करोड़ बकाया है।

सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी

गन्ना भवन में बकाया भुगतान और घटतौली को लेकर घंटों हंगामें की स्थिति रही। इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम रितु पुनिया को दिया।