Meerut : मेरठ में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार फिर कैंट बोर्ड अवैध निर्माणों को लेकर सक्रिय हो गया है। कैंट बोर्ड ने मंगलवार को इस कड़ी में मछेरान स्थित बंगला नंबर ख्9ब् पार्ट में बाबू कबाड़ी द्वारा खड़े किए जा रहे अवैध निर्माण को गिरा दिया। कैंट बोर्ड को सूचना मिली थी कि बंगला नंबर ख्9ब् पार्ट में बाबू कबाड़ी नाम के व्यक्ति ने दीवार खड़ी कर रखी थी और क्फ् अप्रैल की रात को उसने पूरी छत ढाल दी है। सूचना पर पहुंची टीम ने कार्रवाई शुरू की तो बाबू कबाड़ी के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंच गए और वे हंगामा करने लगे। वे कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि इससे पहले भी कैंट बोर्ड में कई अवैध निर्माण हो चुके हैं, पहले उन्हें गिराया जाए। कैंट बोर्ड चुनकर ही कार्रवाई कर रही है। ये कार्य में बाधा भी पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में उनकी नई चली और टीम ध्वस्त कर लौट आई।

सेनेट्री सुपरवाइजर सस्पेंड

कैंट बोर्ड के सीईओ ने सात अप्रैल को नोटिस जारी किया था कि एक सप्ताह के लिए दफ्तर बंद है। ऐसे में अगर कहीं अवैध निर्माण होता पाया गया तो क्षेत्र के सेनेट्ररी सुपरवाइजर अपने अधिकारी को तत्काल इसकी सूचना देंगे। इस अवैध निर्माण के मामले में सेनेट्ररी सुपरवाइजर रामगोपाल ने अपने अधिकारी को सूचित नहीं किया। इसी वजह से उसे सस्पेंड किया गया है। सीईओ ने कहा कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर कोई ढिलाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।