दुबई (पीटीआई)। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में पंजाब किंग्स पर दो रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रॉयल्स ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स पर दो रन की अविश्वसनीय जीत हासिल की, जिसमें तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा को आउट किया और अंतिम ओवर में केवल एक रन देकर पंजाब से जीत छीन ली।

संजू पर 12 लाख रुपये जुर्माना
आईपीएल ने एक बयान में कहा, "राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी थी।"
बयान में कहा गया है, "चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"

दो रन से जीती राजस्थान की टीम
आईपीएल 2021 में मंगलवार को सीजन का 32वां मैच खेला गया। राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स की टीम इस मुकाबले में आमने-सामने थी। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 185 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम टारगेट के बहुत करीब पहुंच गई मगर अंत में वह दो रन से हार गए। राजस्थान की जीत में बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। जिन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में 4 रन डिफेंड कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk