PATNA : पीरबहोर थाना क्षेत्र के बारी पथ पर पॉपुलर प्लाजा अपार्टमेंट के पास मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगा। ट्रांसफार्मर से निकली आग ने बगल में खड़े फास्ट-फूड के ठेले और बाइक को चपेट में ले लिया। लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली की आपूर्ति बंद कराई और आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। कंकड़बाग फायर स्टेशन से दमकल की दो गाडि़यां बुलाई गई। दमकल ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फायर ऑफिसर के अनुसार, अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह पॉपुलर प्लाजा अपार्टमेंट परिसर और सड़क पर लोगों की भीड़ थी। तभी ट्रांसफार्मर में हल्की आवाज हुई तो आग लग गई। मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हवा के कारण चिंगारी जहां-तहां उड़ रही थी। इससे कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई। सड़क के पूरब और पश्चिम की तरफ 100-100 मीटर की दूरी पर लोगों को रोककर अग्निशमन ने आग बुझाने की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष मो। रिजवान अहमद ने बताया कि अग्निकांड में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।