मध्य अंकारा में हुआ हादसा

तुर्की की राजधानी अंकारा के मध्य में रविवार को हुए एक आत्मघाती कार बम हमले में करीब 34 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में करीब 125 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ये धमाका शहर के किजिल इलाके में एक बस स्टैंड के पास हुआ। जिस जगह पर विस्फोट हुआ वह वाणिज्यिक और परिवहन गतिविधियों का केंद्र है और शहर के दूतावास के करीब है। शहर के गवर्नर ऑफिस ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इसके बाद आतंकियों ने अंधाधुध फायरिंग भी की। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने इस हमले में मारे गए लोगों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई है। हमले के बाद यहां पर सोशल मीडिया को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पिछले महीने भी हुआ था हमला

पिछले माह भी इस जगह पर एक धमाका हुआ था जिसमें 30 लोग मारे गए थे। इसकी जिम्मेदारी एक कुर्द चरमपंथी समूह ने ली थी। तुर्की के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक यह एक संभवतः आत्मघाती कार धमाका था। गौरतलब है कि तुर्की में छह महीने से भी कम समय में यह तीसरा बड़ा धमाका था। टीवी की तस्वीरों में शहर की महत्वपूर्ण जगह किजिले स्कवायर पर विस्फोट के बाद कई एंबुलेंस को आते जाते देखा गया और कुछ जली हुई गाड़ियां नजर आईं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk