इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र की राजधानी में स्थित अमेरिकी कांसुलेट के गेट पर शुक्रवार को कार बम से विस्फोट किया गया. इस आतंकी हमले में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक इस्टेट (आइएस) ने ली है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार विस्फोटकों से भरे वाहन से किए गए बम विस्फोट में एक अमेरिकी अधिकारी की मौत हुई है. एक प्रयत्क्षदर्शी के अनुसार कड़ी सुरक्षा से लैस अमेरिकी कांसुलेट के बाहर गेट पर आइईडी से लदी कार में धमाके के बाद फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं. इराकी कुर्दिस्तान का इलाका अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है. यह अद्र्धस्वायतत्ता वाला क्षेत्र है जहां अमेरिका के गठबंधन वाली सेना आइएस आतंकियों से मुकाबला कर रही है.

इस बीच, हमले के कुछ ही देर बाद इरबिल में कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ले ली. ट्विटर पर आइएस के एकाउंट में दावा किया गया कि अमेरिकी कांसुलेट के गेट पर कार बम से हमला उन्होंने ही किया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk