लंदन (पीटीआई)। यूके संसद भवन के बाहर सुरक्षा बैरियर से टकराकर मंगलवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई पैदल यात्री घायल हो गए हैं। स्कॉटलैंड यार्ड ने बताया कि पुलिस ने तुरंत आतंकी हमले के शक में गाड़ी चला रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मेट्रोपोलिटन पुलिस फिलहाल यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह हमला किस प्रकार का था और वह अभी यह पता लगाने में जुटी है कि इसका संबंध किसी आतंकी हमले से था या नहीं।

अगल बगल के इलाकों को किया गया बंद
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'मंगलवार की सुबह 7:37 बजे एक कार संसद भवन के बाहर घेरे हुए स्टील के सुरक्षा बैरियर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसके बाद गाड़ी के ड्राइवर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।' उन्होंने बताया कि कई पैदल यात्री इस हादसे में घायल हो गए हैं, पुलिस अभी भी घटनास्थल पर मौजूद है और जांच को जारी रखते हुए संसद के अगल बगल के इलाकों को बंद कर दिया है। वैसे तो कार दुर्घटनाएं दनियाभर में आम हैं लेकिन संसद भवन के बाहर सुरक्षा बैरियर से टकराकर किसी वाहन का दुर्घटनाग्रस्त होना ठीक संकेत नहीं है।

इंडोनेशिया में भूकंप का तेज झटका, अब तक 91 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल

इंडोनेशिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 14 लोगों की मौत, 160 घायल

International News inextlive from World News Desk