तेज रफ्तार के चलते होते हैं हादसे
चीन में ज्यादातर सड़क दुर्षटनायें रात के समय तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण होती हैं। कई वाहन चालक हाई बीम पर तेज कार चलाते हैं जिसकी वजह से आगे जा रहे कार ड्राइवर की आंखें मेंरियर व्यू पर तेज रोशनी से चौंधिया जाती हैं। इस समस्या से जूझने के लिए चीन में रात भर कार चलाने वाले ड्राइवरों ने कोई हल निकालने के बारे में सोचा। इस काम में उनकी मदद कर रहे हैं भूत, कैसे आइये बताते हैं।

अनोखा तरीका
चीन के कार ड्राइवरों ने इस समस्या से बचने के लिए अपनी कारों के पीछे वाले शीशों पर भूतिया इमेजस लगानी शुरू कर दीं। ये तस्वीरे अक्सर डार्क बैक ग्राउंड पर होतीं और सामान्य रोशनी में स्पष्ट नहीं दिखाई देतीं हैं। जैसे ही पीछे आ रही कोई तेज रफ्तार कार अपनी गाड़ी को हाई बीम पर लाता तो उसे आगे वाली गाड़ी पर भूतिया परछाइयां दिखाई देने लगतीं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि क्या रिएक्शन होता होगा। कार वाला अपनी गाड़ी की रफ्तार कम कर देता है। इस वजह से एक्सीडेंट का खतरा काफी घट जाता है। तो आप समझ गए ना भूतों की अनोखी मदद का किस्सा, आखिर भूतों के करीब कौन जाना चाहेगा। हालाकि चाइनीज ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ऐसे स्टिकर्स यूज करने से मना किया है और पकड़े जाने पर फाइन की भी घोषणा की है।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk