- फरीदाबाद से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे थे पांच लोग

रुड़की:

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर टूयूजडे तड़के इनोवा कार और मिनी ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनोवा सवार लोग फरीदाबाद से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आ रहे थे। दोनों वाहनों से ओवर स्पीड होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हादसा रुड़की कोतवाली के अंतर्गत दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एआरटीओ ऑफिस के पास सुबह करीब चार बजे हुआ। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि आसपास के लोग घरों के बाहर निकल आए। इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने इनोवा का अगला हिस्सा काटकर उसमें फंसे मृतकों और घायलों को गैस कटर से किसी तरह बाहर निकाला। इनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मरने वालों के नाम

1. धीरज (35) पुत्र महावीर, स्प्रिंग फील्ड कालोनी फरीदाबाद (मूल निवासी गांव नागल, थाना-टप्पल, अलीगढ़)।

2. राजेंद्र सिंह (72) पुत्र जसवंत, गांव पल्ला फरीदाबाद।

3. सतपाल (35) पुत्र मटकराम, गांव पल्ला, फरीदाबाद।

घायलों के नाम

फरीदाबाद के सेहतपुर की हॉस्पिटल कालोनी निवासी

1. बीर सिंह (30) पुत्र शिवमंगल, सेहतपुर, फरीदाबाद।

2. ओम प्रकाश उर्फ उपेंद्र (34) पुत्र देवेंद्र, गांव पल्ला, फरीदाबाद (मूल निवासी ग्राम नागल, थाना-टप्पल, अलीगढ़ उप्र)

मिनी ट्रक ड्राइवर फरार

कोतवाल ने बताया कि मिनी ट्रक ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है। मृतकों में शामिल धीरज की पाल्ला कस्बा में मोबाइल की दुकान थी। दुर्घटना के संबंध में अभी कोई भी तहरीर नहीं मिली है।