-खरीद और बीमा की डेट में की गड़बड़ी, मालिक व मैनेजर पर एफआईआर

BAREILLY: क ार शोरूम मालिक और मैनेजर पर गाड़ी की खरीद और बीमा की डेट में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। गाड़ी मालिक को इसकी जानकारी तब हुई, जब एक्सीडेंट के बाद गाड़ी शोरूम में ठीक होने गई। गाड़ी मालिक ने शोरूम मालिक और मैनेजर के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। गुलाब बाड़ी, नवादा शेखान निवासी राजीव कुमार ने एकेसी हुंडई शोरूम से 30 अक्टूबर 2017 को मालिक अल्पित अग्रवाल और मैनेजर अभिषेक जैन से आई-10 स्पोर्ट कार खरीदी थी। उसी दिन गाड़ी की डिलीवरी दी गई थी।

आरटीओ ऑफिस में किया पता

राजीव का आरोप है कि उन्हें बिल और बीमा की कॉपी दी गई थी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बाद में देने के लिए कहा गया था। काफी कहासुनी के बाद गाड़ी के कागज दिए गए। उनका आरोप है कि 24 सितंबर को उनकी गाड़ी का गड्ढे में जाने के बाद एक्सीडेंट हो गया। वह गाड़ी को ठीक कराने के लिए शोरूम पर गए तो कर्मचारी ने कहा कि कागजों में कमी है। इस पर उन्होंने अल्पित से बात की तो गाड़ी शोरूम में खड़ी करा दी गई। जब उन्होंने आरटीओ ऑफिस से पता कराया तो सामने आया कि बिल और बीमा भी गलत दिया गया है। गाड़ी की खरीद और बीमा 4 नवंबर 2017 का दिखाया है।