ट्रैवल एजेंसी मालिक के घर के बाहर खड़ी कार को लेकर हुआ था फरार

देहरादून

ट्रैवल एजेंसी मालिक के घर के बाहर खड़ी कार को लेकर फरार हुए युवक को क्लेमेनटाउन पुलिस ने करीब 2 घंटे में ही आशारोड़ी चेकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जानकारी के अनुसार नीरज कुमार अग्रवाल निवासी दयानंद चौक सुभाष रोड, क्लेमेन्ट टाउन ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने ट्यजूडे देर रात करीब पौने दस बजे पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी उनकी कार चोरी हो गई है। पुलिस ने सिटी से बाहर जाने के रास्तों पर चेकिंग करने के साथ सुभाष रोड से कार के निकलने के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक करने शुरू किए। इस बीच करीब 12 बजे वही कार आशारोड़ी चेकपोस्ट पर दिखाई पड़ी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि पहले वह टैक्सी चलाने का काम करता था, लेकिन आजकल बेरोजगार है। ट्यूजडे देर रात वह सुभाष रोड से गुजर रहा था तो देखा कि एक घर के बाहर खड़ी कार में चाबी लगी हुई है। इसके बाद वह कार लेकर सहारनपुर के लिए निकल पड़ा। आरोपी की पहचान रमेश शर्मा निवासी बेल रोड, क्लेमेन्टटाउन के रूप में हुई है।