2699 रुपये का स्मार्टफोन

2699 रुपये वाला कार्बन स्मार्ट A50S अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. यह कुछ दिनों पहले ऑनलाईन लिस्टेड हुआ था, लेकिन कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया था. यह एंड्रायड 4.2 जेली बीन पर चलता है और ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. इसमें 3.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले भी मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 1.2 GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर और 256 एमबी रैम है. कार्बन स्मार्ट A50S में पीछे की तरफ 2 MP कैमरा है तथा वीजीए फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. इसके साथ ही इसमें 2 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी है. यह 3जी सपोर्ट नहीं करता है.

कार्बन स्मार्ट A52 प्लस

3099 रुपये वाला यह फोन 4.2.2 जेली बीन पर चलता है. इसके साथ ही इसमें भी ड्यूल सिम की सुविधा उपलब्ध है. इसमें 3.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है. अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें 1.2 GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके साथ- साथ इसमें 512 एमबी रैम है. इसमें पीछे की तरफ 2 MP का कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा है. 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी है. बैटरी 1300 mAh है. और यह भी 3जी सपोर्ट नहीं करता है.

कार्बन स्मार्ट A12 स्टार

4099 रुपये वाला यह फोन एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर चलता है और ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. इसमें 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है. इसके साथ ही 1.2 GHz का ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. पीछे की तरफ 5 MP का कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा है. 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड भी सपोर्ट करता है. इसमें बैटरी 1400 mAh की है , और यह 3जी सपोर्ट करता है.

कार्बन स्मार्ट A11 स्टार

4499 रुपये की कीमत वाला यह फोन 4.4.2 किटकैट पर चलता है. और ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. इसमें 4.3 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है. इसके साथ ही इसमें 1.2 GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. इसमें पीछे की तरफ 5 MP का कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. अगर स्टोरेज की बात की जाये तो इसमें 4 जीबी इंटरनल और 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसमें बैटरी 1400 mAh है और यह भी 3जी सपोर्ट करता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk