तरौबा (एपी)। आईपीएल की तर्ज पर वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियाई प्रीमियर लीग यानी सीपीएल की शुरुआत अगले महीने से हो रही है। 33 मैचों वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन बाराबडोस टि्रडेंट्स खेलेगी। सीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेमियन ओ डोनोहो ने कहा कि 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट त्रिनिदाद और टोबैगो में दो स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें तरौबा में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी 23 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल, और पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वीन पार्क ओवल 10 खेलों की मेजबानी करेगा।

इंग्लैंड में खेले रहे विंडीज खिलाड़ी लौटेंगे जल्द
वेस्ट इंडीज टीम ने कोरोना वायरस महामारी के लिए लॉकडाउन के बाद से पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड में उन्हीं के खिलाफ खेला। इस महीने के शुरू में साउथेम्प्टन टेस्ट में विंडीज टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में मात दी थी। हालांकि दूसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, जिन्हें टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए पिछले महीने ब्रिटेन पहुंचने के बाद दो सप्ताह क्वारंटीन में रहना पड़ा, वह जल्द ही कैरिबियन वापस आ जाएंगे और टी 20 की प्रैक्टिस शुरु कर देंगे।

सीपीएल भी खेला जाएगा खाली स्टेडियम में
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तरह, खिलाड़ियों और दर्शकों को COVID -19 के प्रसार से बचाने के लिए छह-टीम CPL को खाली स्टेडियम में और सख्त प्रोटोकॉल के साथ जैव-सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा। ओ'डोनोहो ने कहा, "हमने लाइव खेल के लिए दर्शकों के अंदर उत्सुकता देखी है क्योंकि यह लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के बाद वापस आया है, और सीपीएल में रुचि पहले से कहीं अधिक होगी क्योंकि यह पहला फ्रेंचाइजी टी 20 टूर्नामेंट है, जो कोरोना संकट के बावजूद लौट रहा है।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk