- पुलिस ने दो शातिर सप्लायर को किया गिरफ्तार

- थोड़े से पैसों के चक्कर में अपराधियों को बेचा करते थे कारतूस

PRAYAGRAJ: लाइसेंसी असलहे की आड़ में अपराधियों को कारतूस सप्लाई करने वाले दो शातिरों को क्राइम ब्रांच व सिविल लाइंस पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। टीम ने गिरोह के कब्जे से एक लाइसेंसी रायफल और 315 बोर के बीस कारतूस बरामद किये गये। यह शातिर अपराधी कई महीनों से लाइसेंस बन्दूक पर कारतूस लेकर थोड़े अधिक दम पर बेचा करते था।

साथी खोजता था ग्राहक

अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्र ने बताया कि पकड़े गए गिरोह में नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी वसीम अहमद पुत्र जैनुउद्दीन की लाइसेंसी रायफल है। वह अपनी बन्दूक के नाम पर कारतूस खरीदकर अपराधियों एवं कई अन्य लोगों को चोरी से बेचता था। इसका दूसरा साथी सोरांव थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी मुजम्मील पुत्र हकीमउद्दीन कारतूस के लिए ग्राहक खोजता था। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज के निर्देश पर सिविल लाइंस थाना एवं सोरांव और क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक श्रवण निगम, क्राइम ब्रांच सिपाही याकूब खां, राजीव तिवारी की टीम को इस गिरोह का खुलासा करने के लिए लगाया गया था। गुरुवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के समीप से दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ सोरांव, नवाबगंज, सिविल लाइंस में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरोह के कब्जे से बरामद की गई रायफल का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को जेल भेजा जा रहा हैं।