प्रयागराज ब्यूरो । करेली गौसनगर में एक मतदान केंद्र के बाहर खड़े पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह और पुलिस में नोकझोंक हो गई. पूर्व सांसद तमाम कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे. इस दौरान पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई. पुलिस पूर्व सांसद को करेली थाने ले गई. जहां पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दिया. पूर्व सांसद थाने में धरने पर बैठ गए. जानकारी पर प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह भी पहुंच गए. उज्जवल रमण ने पिता को समझाबुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद दोनों कार्यकर्ताओं के साथ थाने से चले गए. हालांकि करेली पुलिस ने पूर्व सांसद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ये है मामला
दोपहर बाद मतदान के वक्त पूर्व सांसद रेवतीरमण सिंह करीब सवा तीन बजे भ्रमण पर थे. वह अपनी कार से गौसनगर स्थित मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र को बनाए गए मतदान केंद्र पहुंच गए. मतदान केंद्र के बाहर वह कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे. वह कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. कुछ देर तक पुलिस यह सब देखती रही. इसके बाद एक दारोगा ने पूर्व सांसद को वहां से जाने के लिए कहा, तभी बात बिगड़ गई. पूर्व सांसद और दारोगा के बीच बहस होने लगी. कार्यकर्ता उग्र हुए तो नोकझोंक होने लगी. इस पर तमाम पुलिस कर्मी पहुंच गए. कुछ देर में एसीपी पुष्कर वर्मा भी आ गए. एसीपी पुष्कर वर्मा ने मामले को संभालने का प्रयास किया, मगर बात नहीं बनी. जिस पर पुलिस करीब चार बजे पूर्व सांसद को करेली थाने ले गई. वहां पर पूर्व सांसद धरने पर बैठ गए. यह देखकर आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता थाने के बार इक_ा हो गए.
उज्जवल रमण ने समझाया
जानकारी पर कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह करेली थाने पहुंच गए. वहां पर हंगामा चल रहा था. उज्जवल रमण सिंह ने अपने पिता पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को समझाबुझाकर शांत कराया. इसके बाद मामला ठंडा हुआ. पूर्व सांसद अपने बेटे उज्जवल रमण के साथ थाने से चले गए.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
करेली पुलिस ने पूर्व सांसद से मतदान केंद्र पास अनावश्यक रूप से खड़े होने का कारण पूछा. जिस पर पूर्व सांसद कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके. पुलिस ने पूर्व सांसद से कार का पास मांगा, जिस पर पूर्व सांसद ने कार का जो पास दिखाया वह 23 मई की शाम पांच बजे तक का था. इस पर पुलिस ने पूर्व सांसद के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है.


पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह मतदान केंद्र के पास अनावश्यक रूप से खड़े थे. पुलिस ने कारण पूछा तो पूर्व सांसद कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके. पूर्व सांसद की कार का पास भी 23 मई की शाम पांच बजे तक के लिए ही बैलेड था. जिस पर सरकारी कार्य में बाधा के आरोप में पूर्व सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुष्कर वर्मा, एसीपी करेली