-नाला उड़ाही के नाम पर करोड़ों के दुरुपयोग का आरोप

PATNA: राजधानी में जलजमाव के कारण हुई मौत व आर्थिक नुकसान को लेकर गुरुवार को पटना सीजेएम की अदालत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत नौ को आरोपत करते हुए परिवाद पत्र दायर किया गया। इस पर सीजेएम मनीष द्विवेदी 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सुनवाई करेंगे।

वकील ने दायर किया परिवाद

मुकदमा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राम संदेश राय ने दाखिल किया है। परिवाद पत्र में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा पटना मेयर सीता साहू, शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार पांडेय, बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और जिलाधिकारी कुमार रवि को आरोपित किया है। परिवाद पत्र में कहा गया है कि पटना में पुराने नालों और सीवरेज की देखभाल नहीं होने के कारण बारिश होने पर शहर जलमग्न हो गया। पटना नगर निगम का वर्ष 2017-18 में 428 करोड़, 2018-19 में 792 करोड़ और 2019-20 में 4428 करोड़ का बजट पास हुआ। जलजमाव आपदा नहीं मानव निर्मित संकट था।