शेखर कपूर पर केस दर्ज

बॉलीवुड एक्टर और टेलिविजन होस्ट शेखर कपूर के खिलाफ हरियाणा के नरवाना थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता ने शेखर सुमन पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया है. इस शिकायत में एक यूट्यूब वीडियो को आधार बनाया गया है जिसमें सुमन डेरा सच्चा सौदा के संत गुरुमीत राम रहीम सिंह की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. सुमन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सतीश कुमार का कहना है कि सुमन ने एक लाइव कार्यक्रम के दौरान बाबा संत गुरुमीत राम रहीम दास एवं इंसा शब्द की गलत व्याख्या की है. इससे हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि मैसेंजर ऑफ गॉड फिल्म से समाज को सही रास्ते पर ले जाने और युवाओं को ड्रग्स से दूर करने का प्रयास किया गया था.

जरूर होगी कार्रवाई

सदर पुलिस थाने के एसएचओ मनदीप ने कहा कि शेखर सुमन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इस शिकायत के चलते शेखर सुमन को संविधान की धारा 296 A और 153 A के तहत आरोपी बनाया गया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk