- कैंट बोर्ड में स्वाइप मशीन से जमा होंगे हाउस व वाटर टैक्स

- घर-घर जाकर स्वाइप मशीन से जमा होगा वॉटर व हाउस टैक्स

Meerut । पीएम नरेंद्र मोदी की कैशलेस मुहिम को पूरा करने के लिए कैंट बोर्ड ने तैयारी कर ली है। इस माह के अंत में बोर्ड कैशलेस हो जाएगा। स्वाइप मशीन के माध्यम से कैंट बोर्ड अब टैक्स जमा करेगा।

घर-घर जाकर जमा होंगे टैक्स

कैंट बोर्ड के कर्मचारी अब छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घर-घर जाकर वॉटर व हाउस टैक्स जमा करेंगे। लोगों को टैक्स जमा करने के लिए अब कैंट बोर्ड के ऑफिस में नहीं आना पड़ेगा।

इस माह आएंगी स्वाइप मशीन

इस माह के अंत तक कैंट बोर्ड के पास स्वाइप मशीन आ जाएंगी। कैंट बोर्ड ने फिलहाल 15 स्वाइप मशीन मंगाई हैं। आवश्यकता के हिसाब से फिर और मंगाई जाएंगी।

स्मार्ट कैंट की ओर बढ़े कदम

यह सारी मुहिम कैंट बोर्ड द्वारा स्मार्ट कैंट के लिए की जा रही है। कैंट बोर्ड ऑफिस को पूरी तरीके के पेपर लेस कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन होंगी सारी सुविधाएं

कैंट बोर्ड इसके साथ सभी प्रमाण पत्र, नक्शा आदि चीजों को ऑनलाइन कर देगा। अब लोगों को सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगी।

इस माह के अंत तक कैशलेस सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। सभी सुविधाओं को ऑनलाइन भी कर दिया जाएगा। अब लोगों को किसी भी काम के लिए कैंट बोर्ड नहीं आना पड़ेगा। घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध होगी। इससे काम में पारदर्शिता भी आएगी।

राजीव श्रीवास्तव सीईओ कैंट बोर्ड