रॉयल सोसायटी जर्नल बायोलॉजी लेटर्स में शोधकर्ताओं ने लिखा है कि उन्हें टोक्सोप्लाज़्मा गोंडाई और वयस्कों को होने वाले मस्तिष्क कैंसर के बीच 'गहरा-संबंध' है। उनका कहना है कि इस परजीवी की वजह से इस रोग का ख़तरा दोगुना हो जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि परजीवी टोक्सोप्लाज़्मा गोंडाई तीन में से एक व्यक्ति को संक्रमित करता है।

कई ज़रिया

ये परजीवी बिल्लियों के ज़रिए फैलते हैं लेकिन बिना पका हुआ मांस भी इसके फैलने का एक बड़ा ज़रिया हो सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी वजह से गर्भवती महिलाओं और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों के लिए ख़तरा हो सकता है। उनका कहना है कि इसकी वजह से मस्तिष्क ज्वर की तरह के लक्षण दिखाई पड़ सकते हैं।

अब शोधकर्ता कह रहे हैं कि इसकी वजह से मस्तिष्क कैंसर का ख़तरा हो सकता है। उन्होंने 37 देशों के आंकड़ों का अध्ययन किया है और इसके बाद कहा है कि टोक्सोप्लाज़्मा गोंडाई की वजह से मस्तिष्क कैंसर का ख़तरा 1.8 गुना बढ़ सकता है।

वैज्ञानिकों ने ज़ोर देकर कहा है कि वे ये नहीं कह रहे हैं कि परजीवी टोक्सोप्लाज़्मा गोंडाई की वजह से कैंसर होता है लेकिन वे कह रहे हैं कि इसकी वजह से कैंसर होने का ख़तरा बढ़ जाता है।

इससे पहले परजीवी टोक्सोप्लाज़्मा गोंडाई का संबंध न्यूरोलॉजिकर यानी तंत्रिका संबंधी बीमारियों से हो सकता है। बीबीसी के स्वास्थ्य मामलों के संवाददाता मैट मैक्ग्राथ का कहना है कि ये पहली बार था जब इस परजीवी का संबंध मस्तिष्क कैंसर से जोड़ा गया है।

International News inextlive from World News Desk